कोरोना मरीजों में ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब एसपरजिलस फंगल इंफेक्शन के मामले भी देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इसके मामले बहुत ही कम हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि ये भी फेफड़ों को प्रभावित कर सकता है। एसपरजिलोसिस, एसपरजिलस के कारण होने वाली बीमारी है। यह आमतौर पर श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाली बीमारी है, जो नाक के वायुमार्गों में एसपरजिलस की वृद्धि होने पर होता है।
#Aspergillosis #FungalInfection